ब्यूरो चीफ
रांची
झारखंड सरकार ने गरीब परिवारों को रसोई गैस का दूसरा सिलिंडर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के विभाग की तरफ से ये सिलिंडर उन महिलाओं को दिया जायेगा, जिन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पहला रीफील दिया गया था. सरकार 29 लाख परिवारों को 14.2 किलोवाला सिलिंडर और एक लाख परिवारों को पांच-पांच किलोग्राम वाला सिलिंडर उपलब्ध करायेगी.
Also Read This:- धनबाद के संजीवनी नर्सिंग होम में मची अफरातफरी, युवक ने हाथों में रिवाल्वर ले डराया अस्पताल कर्मियों को
मुफ्त में दिये जानेवाले सिलिंडर को लेकर सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. इन दोनो सिलिंडरों की आपूर्ति में होने वाली डिफरेंस राशि का वहन सरकार करेगी, ताकि लाभुक परिवारों को रीफील खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पड़ें. फिलहाल झारखंड आकस्मिकता निधि से खर्च होनेवाली राशि ली जायेगी.
बजट में किया गया है प्रावधान
झारखंड सरकार पर गरीबों को दूसरा सिलिंडर दिये जाने के बाबत 151 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा. विभाग में 2019-20 के बजट में 14.2 किलोग्राम की सिलिंडर मुफ्त बांटने में होनेवाले 146.92 करोड़ के खर्च और पांच-पांच किलोग्राम के रीफील में पड़नेवाले 3.78 करोड़ के खर्च को वहन करने का प्रावधान किया गया है. विभाग की तरफ से गरीबों को दिये जानेवाले सेकेंड रीफील को लेकर सभी उपायुक्तों के लिए आदेश भी जारी कर दिये गये हैं. इसके जरिये उपायुक्तों को ऑयल कंपनियों से संपर्क कर सिलिंडर रीलीज कराने को कहा गया है.
सरकार का मानना है कि 14.2 किलोग्राम का सिलिंडर बाजार में 792.50 रुपये में दिया जा रहा है, जिस पर सब्सिडी की दर 285.76 रुपये प्रति सिलिंडर है. वहीं पांच किलोग्राम का सिलिंडर 584 रुपये में दिया जा रहा है, जिस पर 205.76 रुपये की सब्सिडी लाभुकों के खाते में दी जा रही है.