पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका दिल्ली में ही इलाज चल रहा था. वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके थे. उनके निधन की खबर से पूरे बिहार में शोक की लहर व्याप्त है.
Also Read This:- धनबाद में CISF ने किया सामूहिक भोज का आयोजन
सीएम नीतीश ने जताया शोक, बिहार में तीन दिन का राजकीय शोक :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर गहरा शोक जताया है. उनके साथ ही बिहार के विभिन्न दलों के नेताओं ने भी डॉक्टर मिश्रा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. सभी ने कहा है कि दिवंगत नेता के इस तरह चले जाने से बिहार की राजनीति को गहरा आघात लगा है. बिहार में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.