रांची : राज्य सरकार ने 13 आइएएस अफसरों को बदल दिया है. एक अफसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रतीक्षारत लोकेश मिश्र को रांची का एसडीओ बनाया गया. जबकि बोकारो, जामताड़ा और देवघर के डीसी को बदल दिया गया है. कार्मिक ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया.
नाम कहां थे कहां गए
- विमल, प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त संथाल.
- कृपानंद झा, डीसी बोकारो निदेशक उद्योग.
- विनोद कुमार, निदेशक प्राथमिक शिक्षा प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर.
- अरविंद कुमार, विशेष सचिव नगर विकास प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर.
- जटाशंकर चौधरी, डीसी जामताड़ा निदेशक माध्यमिक शिक्षा.
- गणेश कुमार, नगर आयुक्त गिरिडीह डीसी जामताड़ा.
- राजेश पाठक, डीसी गिरिडीह विशेष सचिव कृषि.
- अनिल राय, विशेष सचिव पर्यटन नगर आयुक्त गिरिडीह.
- निदेशक उद्योग मुकेश कुमार, डीसी बोकारो.
- राहुल कुमार, डीसी देवघर डीसी गिरिडीह.
- आदित्य कुमार आनंद, संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्राथमिक शिक्षा.
- नैंसी सहाय, डीडीसी साहेबगंज डीसी देवघर.
- सुशांत गौरव, डीडीसी देवघर निदेशक उच्च शिक्षा.
- गरिमा सिंह, एसडीओ रांची अवर सचिव स्कूली शिक्षा.
- लोकेश मिश्रा, प्रतीक्षारत एसडीओ रांची.