छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं. यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के जंगलों में हो रही है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है. मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ अब भी जारी है.
Also Read This:- शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते जारी रहा गिरावट का दौर…
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ओरछा इलाके में खोज अभियान के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें पांच नक्सली ढ़ेर हो गए.