संवाददाता,
रांची : रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव 18 सितंबर को होगा. चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है. 19 सितंबर को मतगणना की जाएगी और शाम तक विजयी प्रत्याशियों की नामों की घोषणा की जायेगी. कुलपति रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में समपर्ण बैठक में छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया, जिसमें चुनाव की तिथियां भी तय की गयी. छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया 6 सितंबर को वोटर लिस्ट जारी होने के साथ शुरू हो जाएगी.
रांची विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों में और पीजी विभागों में 18 सितंबर को सुबह 10.15 से वोट डाले जायेंगे. इसको लेकर सभी कॉलेजों और विभागों को उम्मीदवारों और वोटरों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी.
एनएसयूआई के इंद्रजीत ने बताया, कि कैंडिडेट फाइनल होने के बाद नॉमिनेशन का डेट फाइनल करेंगे. सभी कॉलेज में एनएसयूआई उम्मीदवार उतारेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में भी मजबूती से उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रहे है.
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के अटल पांडे ने बताया कि हम लगातार संघर्ष कर रहे है, सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों के बीच जाकर उनकी परेशानी जानने की कोशिश कर रहे है. विद्यार्थी क्या बदलाव चाहते है इन्हीं मुद्दों पर हमारा घोषणा पत्र तैयार होगा.
रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनावी कार्यक्रम
- 6 सितंबर- वोटर लिस्ट जारी होगा.
- 11-12 सितंबर- नामांकन पत्र भरा जायेगा.
- 14 सितंबर- उम्मीदवार की सूची जारी की जायेगी.
- 16 सितंबर – चुनाव प्रसार समाप्त हो जायेगा.
- 18 सिंतबर- मतदान होगा.
- 19 सितंबर- शपथ ग्रहण समारोह.