चलकुशा : चौबे स्टेशन और दशहरा ब्लॉक हॉल्ट के बीच मस्केडीह रेलवे पुल के समीप पीडब्ल्यूडी सड़क के बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा लोहा का बेरिकेटिंग गिरा दिया गया है. जहां राहगीरों को आने जाने में कठिनाई हो रही है. वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है.
मामले को ले जेवीएम वरिष्ठ नेता जयदेव चौधरी, बसंत पांडेय व जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी चौबे स्टेशन पहुंचे. जहां दूरभाष पर धनबाद मंडल के डीआरएम से बात करते हुए समस्या से अवगत कराया गया. समस्याओं से अवगत होकर डिवीज़न रेलवे प्रबंधक ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया.