रेलवे के अधिकारियों ने आगामी 18 सितम्बर से रांची-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस को गढ़वा रोड और टोरी से होकर चलाने का निर्णय लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने इस प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड का अनुमोदन माँगा है ताकि इसे यथा शीघ्र चलाया जा सके.
रेलवे की समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन 5.00 बजे शाम रांची से खुलकर 7.10 बजे टोरी, 9.25 बजे गढ़वा रोड और 11.00 बजे रात डेहरी पहुंचेगी. जबकि डेहरी से यह ट्रेन सुबह 4.00 बजे खुलकर 5.30 बजे गढ़वा रोड, 7.45 बजे टोरी और 9.40 बजे रांची पहुंचेगी.
इस ट्रेन का जपला, गढ़वा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी और लोहरदगा में स्टॉपेज होगा. यह ट्रेन रविवार को रांची से और शनिवार को डेहरी से नहीं चलेगी.
पलामू के सांसद वीडी राम ने शनिवार को बताया था कि रेलवे ने लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए रांची से डेहरी तक नयी नई इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि उन्होंने ट्रेन के प्रारम्भ होने की तिथि नहीं बताई थी.