रांचीः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने परमवीर चक्र विजेता लांसनायक अल्बर्ट एक्का की पत्नी वीरांगना बलमदीना एक्का के निधन पर गहरा दुःख व शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बलमदीना एक्का अपने पति की भाँति एक महान राष्ट्रप्रेमी थी. वे सरल एवं नेक हृदय की महिला थी जिसके लिये राष्ट्र प्रथम था. राज्यपाल महोदया ने कहा कि झारखण्ड राज्य की पहचान परमवीर चक्र विजेता लांसनायक अल्बर्ट एक्का एवं महान राष्ट्रप्रेमी बलमदीना एक्का जैसे व्यक्तित्व से भी है. राज्यपाल महोदया ने कहा कि बलमदीना एक्का एक समाजसेवी के तौर पर भी देखी गई है. वे समाज को मौन वाणी में भी जागरूक एवं प्रेरणा देने का कार्य करती थी. राज्यपाल महोदया ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की.