जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है. जहां लगातार बैठकों और चुनाव आयोग के निर्देशों को पालन करते हुए पूरी तरह से स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए जाने की कवायद तेज कर दी गई है.
इधर जमशेदपुर जिला मुख्यालय से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया. यह रथ पूरे जिले में घूम-घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे.
आपको बता दें कि इस रथ में बड़ा एलसीडी लगा हुआ है, जिसमें चुनाव के दौरान क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. मतदान कैसे करें, वीवीपैट का प्रयोग कैसे करें, इसकी जानकारी दी जा रही है.
वहीं शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से शैक्षणिक संस्थाओं में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही वहां के प्रमुख लोगों से सी विजील ऐप कैसे एक्टिवेट किया जाता है, उस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. साथ ही आम लोगों को भी जागरूक करने की अपील की जाएगी.