नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए खुशखबरी है. उनके पास रेलवे में अपना करियर बनाने का मौका है, क्योंकि रेलवे द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 हजार विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां की जाएंगी. इस सन्दर्भ में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जयपुर द्वारा आवेदन भी मंगाए गए हैं. इसलिए अगर आप ITI धारक हैं और रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2019 से शुरु होगी और 8 दिसंबर 2019 तक जारी रहेगी.
भर्ती को लेकर जानें अहम जानकारियां-
संस्था का नाम- रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)
पद नाम- ट्रेड अप्रेंटिस
शैक्षिक योग्यता-
उम्मीदवार ने किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं की परीक्षा पास की हो, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा किया हो.
आवेदन शुल्क-
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
आयु सीमा-
उम्मीदवार की आयु 8 दिसंबर 2019 को कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां-
- आवेदन शुरु होने की तिथि- 8 नवंबर 2019
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 8 दिसंबर 2019
कैसे करें आवेदन-
आवेदन करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcjaipur.in/ पर विजिट करें.