कर्मवीर,
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह शुक्रवार को विमान से रांची पहुंचे. उनके साथ राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर पार्टी नेताओं और टिकट की आश लगाये नेताओं-कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी, किसानों के आत्महत्या, मॉब लिंचिंग और बिगड़ती विधि व्यवस्था के मुद्दे पर रघुवर सरकार का जाना तय है. पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज हो रही है, यह सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है. लोग भूख से मर है, लेकिन सरकार को राष्ट्रवाद याद नहीं आता है. आरपीएन सिंह ने दावा किया है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.
इधर, रांची पहुंचने के बाद कांग्रेस प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ गहन मंत्रणा की. इस मंत्रणा के बाद ही गठबंधन की औपचारिक ऐलान संभव है.