आज जहां पूरे विश्व में भारतीयों की योग्यता की तूती बोल रही है तो वहीं विश्व का सबसे शक्तिशाली देश संयुक्त राज्य अमेरिका इससे अछूता नहीं है. बीते मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुए राज्य और स्थानीय चुनाव में एक नहीं बल्कि चार भारतीय मूल के भारतीय अमेरिकियों ने जीत हासिल की. जिसमें पूर्व व्हाइट हाउस टेक्नोलॉजी पॉलिसी एडवाइजर 55 साल की गजाला हाशमी सबसे महत्वपूर्ण नाम है. पूर्व कम्यूनिटी कॉलेज की प्रोफेसर गजाला हाशमी ने वर्जीनिया स्टेट सीनेट में निर्वाचित होने वाली पहली मुस्लिम महिला बनकर इतिहास रच दिया है.
इसके साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए व्हाइट हाउस टेक्नोलॉजी पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम करने वाले भारतीय-अमेरिकी सुहास सुब्रमण्यम को वर्जीनिया स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव चुना गया है. पहले ही प्रयास में डेमोक्रेट हाशमी ने वर्जीनिया के 10 वें सीनेट जिले के लिए रिपब्लिकन राज्य सीनेटर ग्लेन स्टुरवेंट्ट को हराया. मूल रूप से भारत के हैदराबाद की रहने वाली गजाला हाशमी अपनी इस ऐतिहासिक जीत से खासा उत्साहित नजर आई. जीत के बाद अपने संबोधन में गजाला ने कहा कि निश्चित तौर पर ये उनकी अकेले की जीत नहीं है, ये उन सभी लोगों की जीत है जिन्होंने उनपर विश्वास दिखाया है.