गुमला: प्रखंड मुख्यालय के कई विद्यालयों से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में एस. एस हाई स्कूल, +2 व मॉडल स्कूल के छात्र पोस्टर बैनर के साथ सड़क पर लोगों को जागरूक करते नज़र आये.
छात्रों ने रैली की शुरुआत विद्यालय से की और थाना चौक होते हुए ब्लॉक चौक तक पहुंची. जिसके पश्चात छात्रों का काफिला पुनः जागरूक करते हुए पैदल चलकर अपने विद्यालय पहुंचा.
छात्रों ने वोट करने से सम्बंधित कई नारे भी लगाए. जिसमें ‘एक वोट हमारा अधिकार’ ‘बिना नोट के करें वोट’ ‘वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है’ ‘न डर न फिकर, 30 नवम्बर वोट कर’.
काफिले में लगभग 400 से भी अधिक संख्या छात्रों की थी. इन सबके निर्देशन हेतु शिक्षकों का जत्था भी मौजूद था.