बोकारो/गोमियां: गोमियां प्रखण्ड अंतर्गत स्वांग पुराना माइनर्स में स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के जर्ज़र हो चुके पुराने भवन को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया.
बताया जाता है की सोशल ऑडिट के रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा विभाग के आदेशानुसार उक्त भवन को धवस्त किया गया.
मजे की बात तो यह है की भवन के दरवाजे, खिड़कियां उखाड़े बिना ही आनन-फानन में ध्वस्त कर दिया गया, जिसका नतीजा यह हुआ की भवन के ध्वस्त होते ही चीटियों की तरह लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और कई दरवाजे, खिड़की, छड़ सहित ईंटें लूटने में लग गए.
जो जितना ले जाने सका ठेले व साइकिलों में लाद कर अपने घर ले गए यह लूट का कार्य कई घंटों तक जारी रहा. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि धवस्त भवन के सामानों की लूट की जानकारी नहीं है, अगर ऐसी बात है तो विभाग के अधिकारी को भेजकर जांच कराने की बात कही.
आश्चर्य की बात तो यह है की इस लूट के समय विद्यालय में गठित दोनों कमिटियों के पदाधिकारी मूक दर्शक बने रहे, किसी ने भी इस लूट को रोकने का प्रयास नहीं किया.