सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन के द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. एलईडीवाहन, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
कार्यक्रम के तहत कल जामताड़ा एवं मिहिजाम हटिया में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
मौके पर जामताड़ा जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी और मतदान के लिए प्रेरित किया. इस दौरान कलाकारों द्वारा बंगला गीत गाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.
उपायुक्त ने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. यहां मतदान का अधिकार अनूठा है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों से अपील की जा रही है. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. इस दौरान वीडियो क्लिप के माध्यम से मतदाताओं को हर हाल में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.