कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी व बेटे-बेटी की एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद एसपीजी प्रमुख को धन्यवाद दिया है. सोनिया गांधी ने एसपीजी प्रमुख अरुण सिन्हा को एक चिट्ठी लिखकर अब की सेवा के लिए आभार जताया है. सोनिया ने अपने पत्र में लिखा, जब से हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के हाथों में आई, हम और हमारे पूरे परिवार को विश्वास हो गया कि हमारी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सबसे उपयुक्त हाथों में है.
आपका पेशेवर रवैया और कर्तव्य के प्रति निष्ठा अद्धितीय है. पिछले 28 वर्षों से हम यह महसूस कर रहे हैं. एसपीजी ने हर क्षण, हर जगह हमारी सुरक्षा की. सोनिया गांधी ने चिट्टी में लिखा, मैं अपने पूरे परिवार की तरफ से एसपीजी को धन्यवाद देती हूं और आपके समर्पण की गहरी प्रशंसा करती हूं.
सोनिया ने पत्र में लिखा है कि एसपीजी असाधारण फोर्स है. इस फोर्स का हर जवान अपना काम पूरी निष्ठा और देशप्रेम के साथ पूरा करता है. आगे के लिए आप सभी को शुभकामनाएं. पिछले शुक्रवार को ही गृह मंत्रालय ने एक बैठक के बाद गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का निर्णया किया है.
अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावां सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी एसपीजी सुरक्षा मिली हुई थी. कुछ दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी एसपीजी सुरक्षा वापस ली गयी है. अब पीएम मोदी ही देश भर में ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है. गांधी परिवार को अब जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी.