ज्योत्सना,
खूंटी: अड़की प्रखण्ड परिसर में ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए उपविकास आयुक्त के नेतृत्व में सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं सम्बन्धित पदाधिकारियों के समक्ष रखी गई. इनमें मुख्य रूप से चापानल मरम्मति, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना व राशन कार्ड से संबंधित थीं. उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल लोगों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण
इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए. सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें. इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न विभागों की ओर से कई स्टॉल लगाए गए थे. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित लोक जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.
अड़की के लोग जागरूक दृष्टिकोण अपनाकर बढ़ रहे विकास के पथ पर- उप विकास आयुक्त
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के अधीन कार्यरत तंत्रों को अपने कार्यों का यथोचित निर्वहन कर आमजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह आयोजन सफल है. उन्होंने ग्रामीणों से अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की बात कही. साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीणों का उत्साहवर्धन करने के क्रम में बताया गया कि अड़की प्रखण्ड अब विकास के राह पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है. जिला प्रशासन के लगातार प्रयासों से सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास सम्भव करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं. वर्तमान समय में अगर हर व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सजग हो जाए तो विकास को गति मिलेगी.
मौके पर ग्रामीणों द्वारा चापानल मरम्मति की समस्या रखी गयी. इसपर उप विकास आयुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छ्ता विभाग को दो दिनों के अंदर इन समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही बिरबांकी में सरना घेराबंदी, बिजली आदि की समस्या से अवगत कराया गया. इसपर सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द स्थल का भौतिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए हेमन्त सती द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करने की पहल में सरकार के इस योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए काफी लाभदायक है. उनके समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निदान करने का सक्रिय प्रयास है.
कार्यक्रम के दौरान अंचल कार्यालय, खूंटी द्वारा प्राकृतिक विपत्ति (आग से जलकर) मृत्यु प्रभावित व्यक्तियों के आश्रितों को भुगतान हेतु चार लाख की राशि का चेक दिया गया. इसके साथ ही क्षेत्र के वैसे असामाजिक तत्वों से प्रभावित होकर जिन्होंने सरकारी लाभ लेने से इनकार किया था उन्होंने पुनः विकास के पथ पर बढ़ने के लिए सरकारी लाभों को स्वीकार किया है. मौके पर उन्हें आधार कार्ड व राशन कार्ड प्रदान किया गया.
साथ ही बाल विकास परियोजना, अड़की के सौजन्य से सुकन्या योजन व मातृ वंदना योजना के लाभुकों को लाभान्वित किया गया. इसके साथ ही इस दौरान खेल के क्षेत्र में बच्चों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रिकेट किट का वितरण किया गया.
इसी क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा तेजस्विनी क्लब का उदघाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किशोरी एवं युवतियों के समग्र सशक्तीकरण के लिए तेजस्विनी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कार्यक्रम का समापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य है कि जिला प्रशासन और आमजनों के बीच सम्पर्क स्थापित हो ताकि उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कार्य किये जा सके. कार्यक्रम में जिला व प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.