जमशेदपुर.विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौरी घाट के समीप सनराइज़ एन.जी.ओ. परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जनजातीय कल्याण संघ एवं सनराइज़ एन.जी.ओ. के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता फैलाना एवं युवाओं में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था। वृक्षारोपण के उपरांत जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों बच्चों, स्थानीय ग्रामीणों एवं स्काउट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर पढ़ाई व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जनजातीय कल्याण संघ के राज्य सचिव श्री अमित मोदक, राज्य संयुक्त सचिव श्री प्रणय रॉय, अंतरराष्ट्रीय कोच श्री अखिलेश्वर प्रसाद, नेशनल रेफरी श्री सुरेश नारायण चौधरी, राष्ट्रीय खिलाड़ी जैक मार्डी, एवं डॉ. योगेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे।
वहीं सनराइज़ एन.जी.ओ. की ओर से अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह, डॉ. विजय जी एवं जबलिंग कोच श्री अवत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामवासी, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। यह पहल समाज में पर्यावरण एवं सामाजिक चेतना के लिए एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुई।