प्रमुख संवाददाता, रांची: झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से 19 अक्तूबर को रांची में आक्रोश रैली सह आमसभा का आयोजन किया गया है. इसमें पार्टी सुप्रीमो गुरुजी और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत कई कदावर की उपस्थिति रहेगी. झामुमो ने राज्य सरकार पर आदिवासी मूलवासी की जमीन लूट का आरोप लगाने के साथ सीएनटी एसपीटी खत्म करने का आरोप लगाया है रैली में भाजपा और सरकार निशाने पर रहेगी।
झामुमो ने कहा है कि राज्य की रघुवर सरकार झारखंडियों के सपने चूर कर रही है। सरकार जमीन की लूट में व्यस्त है। यह सरकार इस राज्य के लिए संकट बनकर आई है। ऐसी स्थानीय नीति बनाई जिससे राज्य के लोगों को कम और बाहर के लोगों को ज्यादा नौकरी मिलने लगी। यहां के युवा बाहर जाकर भटकने लगे। तंग आकर युवक आत्महत्या करने तक मजबूर हो गए झामुमो ने सवाल खड़ा किया कि इसी के लिए अलग राज्य बना था कि बाहरियों को नौकरी मिलेगी सरकार से अपने अधिकार की लड़ाई लडऩी है।