रांची: झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित कांके थाना क्षेत्र के तितला चौक रिंग रोड पर एक हादसा हो गया. इस हादसे में कार पर अचानक बैल कूद गया. बैल के कूदने से
कार बुरी तरह डेमेज हो .गई लेकिन इस हादसे में बैल की मौत हो गई. तभी बैल के मौत को लेकर ग्रामीणों ने कार चालक को घेर लिया और मुआब्जे की बात करने लगे.
Also Read This : समझौता एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची
और मुआबजे की राशि 70 हजार रुपये की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है की उनका बैल मर चुका है और इससे उनके काम में काफी नुक्सान हो गया है इसलिए वो मुआबजे के तौर पर बैल की कीमत चाहते है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले की जांच कर रही है.