ब्यूरो चीफ
रांची
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2019-20 शैक्षणिक सत्र से नौवीं से लेकर 12वीं तक के रजिस्ट्रेशन शुल्क में बढ़ोत्तरी कर दी है. CBSE की बढ़ी हुई दर को लेकर सभी संबद्ध स्कूलों के प्राचार्यों को अवगत भी करा दिया गया है. CBSE की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इंटरनल रजिस्ट्रेशन की शुल्क 300 रुपये ली जायेगी. इसमें नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा में पढ़ रहे सभी छात्रों को शामिल होना होगा. नौवीं और 11वीं के छात्रों का पंजीकरण कराना आवश्यक कर दिया गया है.
CBSE के स्थानीय संयोजक डॉ मनोहर लाल ने बताया कि निबंधन शुल्क की वृद्धि दोगुना से अधिक की गयी है. उन्होंने बताया कि CBSE की माध्यमिक (दसवीं) और उच्चतर माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा को लेकर भी रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ा दिया गया है. 15 सौ रुपये का शुल्क 2020 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देनेवालों को देना होगा. दिव्यांग छात्रों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा. नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का पंजीकरण शुरू हो गया है, जो 15 अक्तूबर तक चलेगा. छात्रों को पंजीकरण के तहत ऑनलाइन विधि अपनाने को कहा गया है. 31 अक्तूबर तक क्षेत्रीय कार्यालयों में पंजीकरण कराने के विकल्प भी दिये गये हैं.
Also Read This : श्रावण की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ेगी भीड़, प्रशासन द्वारा की गई है विशेष तैयारियां
31 अक्तूबर तक होगा रजिस्ट्रेशन
CBSE बोर्ड के नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 8 अगस्त से ही शुरू है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगी. इस पंजीकरण प्रक्रिया के तहत दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे. वहीं बताया गया है कि 31 अक्टूबर तक क्षेत्रीय कार्यालयों में पंजीकरण कराया जा सकता है.
CBSE ने अन्य बदलाव भी किये
CBSE की तरफ से नौवीं और 11वीं कक्षा में अध्य्यनरत छात्रों और उनके स्कूल बदलने की स्थिति में भी एक स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीड्यूर (SOP) लागू किया है. इसके तहत छात्रावास बदलने, विषय का बदलाव करने और मेडिकल ग्राउंड की अरजी देने के लिए छात्रों से एक-एक हजार रुपये लिये जायेंगे. स्कूल बदलने के लिए छात्रों से पांच हजार रुपये लिये जाने का आदेश भी जारी किया गया है.