धनबाद समाहरणालय के सभाकक्ष में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति और जिला योजना समिति की बैठक हुई. झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मजदूरों भाईयों के लिए लाल कार्ड और हरा कार्ड का योजना, जे0पी0एस0एल0 के कार्यक्रम, भूमिहीनों को सरकार के तरफ से 3 डिसमिल ज़मीन दिया जाएगा. विधियुत विभाग के लिए 1912 टोल फ्री नंबर, भीम राव अम्बेडकर आवास योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को प्रचार प्रसार करने का दिशानिर्देश दिया गया. 9 महीने बाद जिला योजना समिति की ये बैठक हो रही है.बैठक में अहम मुद्दा पेयजल का रहा.
Also Read This:- दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, ग्रामीणों ने कराई शादी
मंत्री अमर बावरी ने कहा जो लोग गलत तरीके से पीने का पानी चोरी कर रहे है, उन लोगों पर जिला प्रशासन स्थानिय थाने को लेकर अविलंब रोक लगाए.
लगभग 20 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
इस बैठक में लगभग 20 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. बैठक में धनबाद सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक फूलचंद महतो, धनबाद उपयुक्त अमित कुमार, उप विकास आयुक्त सहित 20 सूत्री के पदाधिकारी मौजूद थे.
समाहरणालय के सभाकक्ष में कुमार बाउरी, माननीय मंत्री अमर कुमार बाउरी, भू राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार सह अध्यक्ष धनबाद 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा कि जितनी भी पेयजल आपूर्ति योजना है उसका भौतिक सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए विद्युत, पीएचडी तथा माडा एक संयुक्त कमेटी बनाकर एक सप्ताह में इसका भौतिक सत्यापन करेंगे.
उन्होंने कहा जो योजना चालू होने की स्थिति में है, और जनता को समर्पित की जा सकती है उसे डीएमएफटी फंड से राशि उपलब्ध कराकर शीघ्र पूरी की जाएगी.
Also Read This:- AIIMS में लगी आग, इमारत से लगातार निकल रहा धुआं
माननीय मंत्री ने कहा कि पेयजल आपूर्ति योजना में अवैध तरीके से पानी निकालने वालों, पानी की कालाबाजारी करने वालों तथा योजना को क्षति पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में मनरेगा, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, श्रम विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, खाद्य सुरक्षा, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, अनुसूचित जाति / जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, ई-शासन, जनशक्ति सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया.
झरिया के किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ प्रदान करने के लिए उन्होंने कहा कि झरिया के अंचल अधिकारी किसानों से उनकी खेती योग्य ज़मीन एवं स्व घोषणा पत्र प्राप्त कर सकते हैं. जिससे किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ दिया जा सके.
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने कहा कि जेएसएलपीएस बेहतर काम कर रहा है, लेकिन काम को एक्सपोजर नहीं मिल रहा है. इसके लिए कुछ सक्सेस स्टोरी बनाएं.
बैठक में माननीय मंत्री ने श्रम विभाग से कहा कि जो भी मजदूर है उनका निबंधन करें. विशेषकर जो बाहर जाकर रोजगार प्राप्त करते हैं उनका निबंध अवश्य करें. जिससे वे सुरक्षित रहेंगे तथा उन्हें धोखा नहीं होगा. साथ ही किसी विपरीत परिस्थिति में उन्हें योजना का सारा लाभ मिलेगा.
बैठक में उपायुक्त ने श्रम विभाग से कहा कि जिले में जितने भी मजदूर कार्यरत हैं उनकी मजदूरी का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच करें. उन्होंने कहा सभी मजदूरों को डीबीटी के माध्यम से मजदूरी का भुगतान करना सुनिश्चित करें. साथ ही ग्राम जल स्वच्छता समिति से ग्रामीण क्षेत्र में आवेदन स्वीकार कर पेयजल कनेक्शन देने का निर्देश दिया.
Also Read This:- UP में मौलवी ने बच्चों को राष्ट्रगान गाने से किया मना
बैठक में माननीय मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, माननीय विधायक धनबाद राज सिन्हा, माननीय विधायक सिन्दरी फूलचंद मंडल, माननीय विधायक निरसा अरूप चटर्जी, माननीय जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, उपायुक्त अमित कुमार, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी विमल लकड़ा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगत, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी चन्द्र भूषण तिवारी, सहायक निदेशक समाज कल्याण प्रवीण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी चन्द्रजीत सिंह, जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.