जावेद अख्तर,
गोड्डा: महगामा प्रखंड की ताजा तस्वीर हनवारा की है जहां नियम को ताख पर रख कर ओवर लोड वाहन सड़क पर दौड़ रही हैं.
मालूम हो की नए मोटर वाहन संशोधन विधेयक को झारखण्ड में लागू करने के लिए भले ही तीन महीने पीछे धकेल दिया गया हो परंतु नियम में चलने पर कोई भी तैयार नहीं दिख रहा है.
ना प्रशासन इस पर बड़ी कार्रवाई कर रही है और ना ही वाहन चालक इससे सीख ले रहे हैं. वर्तमान समय में भी सड़क पर पैसेंजर वाहन ओवरलोड कर खुल्लम खुल्ला सड़क पर दौड़ रही है.
सड़क पर अभी पूर्व जैसे हालात बने हुए हैं ऐसा लगता है कि आम लोगों को जान की कोई परवाह ही नहीं हैं. नियम से इन्हें कोई मतलब नहीं है.
हालांकि इस मामले में दोष पैसेंजर का भी होता है जो बिना जान की परवाह किए छत पर बैठकर आवागमन करने को राजी हो जाते हैं परंतु ऐसा नहीं है कि छत पर बैठने वाले पैसेंजर से रुपए के रूप में किराया कम लिया जाता है.
उतना ही रुपया लिया जाता है जितना अंदर सीट पर बैठे पैसेंजर से लिया जाता है. ऐसे में लोगों को छत पर बैठकर सवारी करने से बचने की जरूरत है.
जहां यातायात नियम का पालन होता नहीं दिख रहा है मालूम हो कि यातायात नियमों की अनदेखी से लगातार सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.
दुर्घटना में दर्दनाक मौत भी होती है उसके बाद भी सवारी करते हैं. बुद्धिजीवी वर्ग के लोग कहते हैं कि प्रशासन को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.